post office की रोड स्कीम क्या है?डाकघर की कौन सी योजना सबसे अधिक ब्याज देती है?

By Awanish Tiwari

Published on:

post office
ADS

डाकघर सड़क योजना क्या है?

पोस्ट ऑफिस  आरडी स्कीम में आप हर महीने छोटी रकम निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप कुल 5 साल तक हर महीने 5,000 रुपये की रकम निवेश करते हैं तो इस स्कीम में कुल 3 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. वहीं इस राशि पर 6.70 फीसदी के हिसाब से 56,830 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.post office road scheme

डाकघर की कौन सी योजना सबसे अधिक ब्याज देती है?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (scss)

पोस्ट ऑफिस (post office) की सभी योजनाओं की सूची में इस योजना में आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि इस योजना में ब्याज सबसे ज्यादा है। फिलहाल सरकार इस योजना पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है.

Leave a Comment