Share this
Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना अटेर थाना क्षेत्र के खिपौना गांव की है। परिजनों ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर जिला अस्पताल के सामने जाम लगाकर इटावा रोड एनएच 719 पर पहुंच गए। दरअसल, अटेर थाना क्षेत्र के खड़ीत गांव निवासी 23 वर्षीय अमित कटारे का खिपौना गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटा
आपको बता दें कि अमित बुधवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। जहां लड़की के परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे नाराज होकर लड़की के परिजन अमित को पड़ोस के कारू बिचौलिया के घर ले गये। जहां उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। लड़की ने रात में फोन कर लड़के के परिवार को इस घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गुरुवार सुबह 4 बजे पुलिस परिजनों के साथ लड़की के घर पहुंची।
तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जहां कारू बिचौलिया के पड़ोस के घर में अमित का शव बरामद हुआ। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन एफआईआर में नाम जोड़ने को लेकर खिपोना गांव के सरपंच विनोद यादव के खिलाफ परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारी संजीव पाठक अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों को समझाइश दी गई। लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद परिजन किसी समझौते पर पहुंचने को तैयार नहीं थे।
परिजनों का सरपंच पर बड़ा आरोप
परिजन तीन आरोपियों में से एक खिपौना गांव के सरपंच विनोद का नाम एफआईआर में शामिल कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस जांच के बाद उसे आरोपी बनाने की बात कर रही थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि सरपंच प्रभावशाली होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जिससे परिजन आक्रोशित हो गये। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को जिला अस्पताल के सामने रखकर जाम लगा दिया।
इटावा रोड पर शव लेकर बैठे परिजन
कुछ देर बाद इंदिरा गांधी चौराहे पर एनएच 719 इटावा रोड जाम कर दिया गया। परिजनों ने शव को एनएच 719 पर इटावा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। दो घंटे तक लगे जाम को हटाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। उन्होंने परिजनों को समझाइश दी। लेकिन तीन घंटे तक लगा जाम नहीं सुलझ सका। ऐसे में वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन चालकों को दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा।