बाबर के अर्धशतक के बाद भी हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड सीरीज में 3-0 से आगे

Share this

एडीलेड (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक के बाद भी पाकिस्तान को मेजबान न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मैच में भी हरा दिया। कीवी टीम ने फिन एलेन के शतक से सात विकेट पर 224 रन बनाए जिसका पीछा करने में पाक टीम सात विकेट पर 179 रन ही बना पायी। इसी के साथ ही उसे 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इसी के साथ ही पांच मैचों की इस सीरीज में पाक टीम अब इस सीरीज में 0-3 से पीछे हो गयी है। आजम ने इस सीरीज के तीनों में मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है और ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले पाक बल्लेबाज हैं। आजम ने इस तीसरे मैच में 8 चौके और 1 छक्के की सहायता से 37 गेंदों में 58 रन बनाए। इसी के साथ ही बाबर ने टी20 में अपने 3666 रन भी पूरे कर लिए हैं।

पाक टीम इस सीरीज में अब तक मेजबानों के सामने टिक नहीं पायी है। पाक गेंदबाज और बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। तीनों ही मैच में गेंदबाजों ने 190 से ज्यादा रन दिये और बल्लेबाज भी लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे। इस प्रकार पाक के हाथों से से सीरीज निकल गयी है। अब उसे क्लीन स्वीप से बचने के लिए बचे हुए दो में से एक मैच को जीतना होगा।

 

शेयर बाजार गिरावट पर बंद सेंसेक्स 199 , निफ्टी 65 अंक नीचे आया

Leave a Comment