IPL 2024: मुंबई ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला, जानिए कैसा है पिच का हाल

Share this

IPL 2024: IPL में आज डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है–IPL 

बता दें कि दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था। इस सीजन में अब तक खेले गए 9 मैचों में से दिल्ली ने 4 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में खेले 8 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में टीम को हार मिली है. यानी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली और मुंबई दोनों के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी होगी. आइए एक नजर डालते हैं मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर |

Delhi vs Mumbai head to head

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं. वहीं, दिल्ली ने 15 मैच जीते हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले तीनों मैच मुंबई ने जीते हैं। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से मुंबई ने पांच और दिल्ली ने छह मैच जीते हैं |

Condition of both the teams in the points table

अंक तालिका में दोनों टीमों की बात करें तो दिल्ली की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम 8 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है कोई भी टीम यहां से हार बर्दाश्त नहीं कर सकती। ऐसे में दिल्ली के घरेलू मैदान पर यह मुकाबला मजेदार होने की उम्मीद है |

Arun Jaitley Stadium pitch report

इस सीजन आईपीएल के लिए अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अच्छा है. यहां अब तक केवल 2 मैच हुए हैं, लेकिन इन 2 मैचों में कुल 79.1 ओवर में 909 रन बने हैं। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी उपयुक्त है |

ये भी पढ़े :IAS Interview Question: सानिया मई में पैदा हुई, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment