Share this
Mahindra Bolero 2024: नए अवतार में लांच हुई महिंद्रा बोलेरो की गाड़ी, देखे कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर पर एकतरफा राज करने वाली सबसे बड़ी कंपनी Mahindra आए दिन मार्केट में अपनी गाड़ियों से हर किसी का दिल जीत रही हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में शानदार फीचर्स और बेहद लक्ज़री लुक में जल्द ही Mahindra Bolero को नए अपडेट के साथ फिर से बाजार में लॉन्च करने जा रही है आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इसके इंजन और फीचर्स को और भी अपडेट किये जाने की बात कही जा रही है तो आइये आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देते है
Mahindra Bolero 2024 gets powerful engine and mileage
महिंद्रा बोलेरो कंपनी केवल डीजल इंजन में ही ऑफर करती है. इसमें 1.5 लीटर का इंजन है जो 74.96 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ ही आपको मिलती है. अब अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो बोलेरो एक लीटर डीजल में करीब 22 किलोमीटर तक का माइलेज निकालती है जो किसी भी इस कैटेगरी की एसयूवी नहीं देती है.
Advanced quality features are available in Mahindra Bolero 2024.
बोलेरो में आपको बहुत ज्यादा फीचर्स तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन कंपनी इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग, दो एयरबैग, म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एसी और पावर विंडो जैसे कई फीचर्स देती है.
Killer look of Mahindra Bolero 2024
Mahindra Bolero के कातिलाना लुक और डिज़ाइन की बात करे तो Mahindra Bolero के लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी रूफ रेल, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप ऑफर करती है। जिससे इस एसयूवी का लुक काफी इम्प्रूव हो जाता है जानकारी के मुताबिक इसके लुक और प्रीमियम डिज़ाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है।
Mahindra Bolero 2024 price
महिंद्रा बोलेरो को कंपनी 3 वेरिएंट में ऑफर करती है. इसके बेस मॉडल की कीमत 9.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 10.80 लाख रुपये एक्स शोरूम का पड़ेगा. बोलेरो आपको केवल मैनुअल गियर शिफ्ट के साथ ही ऑफर की जाती है.
Nita Ambani ने खरीदी है बेहद महंगी सोने की कार, देखें इस कार की तस्वीरें