मेडिकल स्टोर्स पर पोस्टर लगाकर फैलाई जा रही जागरूकता
जबलपुर: ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन (Chemists Association) की पहल पर, जबलपुर के कई मेडिकल स्टोर्स (medical stores) पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें लिखा है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी-खांसी की दवाइयाँ नहीं बेची (did not sell medicines) जातीं। ये दवाइयाँ केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही दी जाएँगी।
शहर के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर भी लगाए गए और बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी कफ सिरप (cough syrup) न लेने के लिए जागरूक (Vigilant) किया गया। जबलपुर के सभी मेडिकल संचालकों (medical operators) से प्रतिबंधित सिरप को पूरी तरह से अस्वीकार (reject) करने की अपील की गई। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में कोलड्रिफ्ट सिरप (Coldrift Syrup) के सेवन से किडनी फेल होने से 19 मासूम बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन (district administration) और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (alert mode) पर है।