Riwa news : शराब पार्टी के दौरान दोस्त ने चलाई पिस्टल, शादी समारोह में शान के साथ उठाई बंदूक

By Awanish Tiwari

Published on:

riwa news
ADS

Riwa news : रीवा शहर (Rewa city) के चोरहटा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर पिस्टल तान दी. पिस्टल से गोली सीधे युवक के पैर में जा लगी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग करने वाला युवक भाग निकला। मौजूद लोगों ने घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अस्पताल (police hospital) पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।Riwa news

जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के करहिया मंडी के पास की है. यहां कुछ दोस्त एक शादी समारोह के लिए एकत्र हुए थे। इसी दौरान विवाह स्थल के पास अंधेरे में बैठकर कुछ दोस्तों ने आपस में शराब पार्टी की। तभी आरोपी गौरव पटेल ने अपनी पिस्टल निकाली और नितिन सिंह को दिखाने लगा. तभी अचानक तमंचे से गोली चल गई। गोली युवक के बाएं पैर में जा लगी। युवक बुरी तरह घायल हो गया. आरोपी युवक गौरव पटेल मौके से फरार हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया.

शादी समारोह में दोस्त शामिल हुए

घटना की जानकारी मिलते ही चोरहटा थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दोस्त एक शादी समारोह में गए थे, इस दौरान उन्होंने शराब पार्टी की. तभी आरोपी युवक गौरव पटेल ने अपने दोस्त नितिन सिंह को पिस्तौल दिखाई, तभी अचानक पिस्तौल से गोली चल गई और गोली नितिन सिंह के बाएं पैर में लग गई.

 

Leave a Comment