TATA SUMO: मारुति और महिंद्रा जैसी कारों का हुआ खेल खत्म SUV मिलेगी जो टाटा की नई 7 सीटर कारों में से एक है। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में लगातार अपने देशवासियों के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करती ही जा रही है। जहां एक तरफ सबसे मजबूत गाड़ियों के साथ-साथ लग्जरी फीचर्स और कम बजट में कार लेकर आती है।
तो दूसरी तरफ यह है कि लगातार टाटा मोटर्स अपना दबदबा बढ़ती हुई जा रही है फिर एक बार टाटा मोटर्स की तरफ से आज से नहीं बल्कि 1994 में लांच होने वाले टाटा सुमो गाड़ी के नाम हम सभी ने बहुत सुना हैं और इस गाड़ी का आनंद भी लिया है तो आईए जाने इसके नए लुक के बारे में-
Price of tata sumo
TATA SUMO 2024 की किफायती कीमत की बात करें तो TATA की इस दमदार गाड़ी की कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में टाटा सूमो की एंट्री की बात करें तो इस एसयूवी को दिसंबर 2024 के अंत या आने वाले साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Features of TATA SUMO 2024
अगर हम बात करे इस गाड़ी की एडवांस फीचर्स की तो इस गाड़ी में आपको एडीएएस, क्रूज़ कंट्रोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सनरूफ, हैंड्स-फ्री मोबाइल फोन रिसेप्शन, बड़ी स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, फॉग लैंप, छत पर लगे एसी, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे मानक फीचर देखने को मिल सकती है। इसकी लग्जरी फीचर्स को देख ग्राहक टाटा सूमो को काफी पसंद कर रहे है |
ये भी पढ़े :भारतीय रोड पर तहलका मचाने जल्द आ रहा Mahindra Thar 5-Door, देखे फीचर्स