Chanakya Neeti: पति के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती ऐसी पत्नी, आचार्य चाणक्य ने बताई वजह
Chanakya Neeti in Hindi: चाणक्य ने अपनी नीतियों में स्त्रियों को लेकर भी कई बातें कही हैं.आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किस लड़की से विवाह करना चाहिए और किस लड़की से नहीं करना चाहिए.
Chanakya Neeti in Hindi: भारत के महान अर्थशास्त्री और नीति शास्त्री आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीतियां व्यक्ति को सफलता का मार्ग दिखाती हैं. राजनीति के साथ समाज के हर पहलू पर उनकी गहरी समझ ने लोगों को जीवन जीने का तरीका और सफलता का सूत्र दिया है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में सफलता, विवाह और स्त्रियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. उनके अनुसार शादी सोच-समझकर करनी चाहिए. चाणक्य के मुताबिक, एक सच्ची पत्नी चरित्रवान, धार्मिक और वफादार होती है. वहीं बेवफा पत्नी, मूर्ख नौकर और धोखेबाज दोस्त जीवन में विनाश ला सकते हैं.
शादी के फैसले को बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए. जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला जिंदगी बर्बाद कर सकता है. शादी ऐसे घर में करनी चाहिए जो आपके बराबर हो. अगर लड़की का खानदान खास न हो, लेकिन वो खुद अच्छी हो तो शादी की जा सकती है. लेकिन अगर लड़की सुंदर है मगर उसका परिवार अच्छा नहीं है, तो उससे शादी नहीं करनी चाहिए.
औरतें बाहर से नाजुक दिखती हैं, लेकिन उनमें मर्दों से चार गुना ज़्यादा साहस, छह गुना हिम्मत और आठ गुना ज़्यादा इच्छा शक्ति होती है.
सच्ची पत्नी वही होती है जो चरित्रवान, समझदार, धर्मपरायण और मीठा बोलने वाली हो, जो अपने पति के प्रति सच्ची और वफादार हो. ऐसी पत्नी किसी वरदान से कम नहीं होती.
बुरी बीवी, धोखेबाज़ दोस्त, बेवकूफ नौकर और सांपों से भरे घर में रहना- ये चारों मौत को बुलावा देते हैं. ऐसी स्थिति में हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, वरना मुसीबत आने में वक्त नहीं लगता है.
हमें आग, पानी, मूर्ख, सांप और राजपरिवार के लोगों से हमेशा सावधानी से व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि ये जब मौका मिलता है तब जान का खतरा बना सकते हैं.
नदी, हथियारधारी पुरुष, नुकीले पंजों या सींगों वाले जानवर और राजा- इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों की सोच और आदतें गलत हैं, उनके साथ समय बिताने से हमारी तरक्की रुक सकती है. इसलिए हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहें जो ईमानदार, समझदार और मेहनती हों. ऐसी संगति से ही आगे बढ़ना आसान होता है.
चाणक्य के अनुसार, घर का मुखिया समझदार और जिम्मेदार होना चाहिए. उसे सिर्फ ज़रूरी चीजों पर ही खर्च करना चाहिए और घर के बाकी सदस्यों को भी बेवजह खर्च से रोकना चाहिए. ऐसा करने से घर में तरक्की होती है और भविष्य के लिए धन बचाया जा सकता है.