Funny Jokes: आजकल लोग अपनी बिजी लाइफ में हंसना मुस्कुराना भूल गए हैं. जिससे उनके स्वस्थ भी खराब होता है. अगर आपको भी स्वस्थ रहना है. तो आपको दिन में जरूर हंसना मुस्कुराना चाहिए तो आप कई बीमारियों से बच सकते हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
यह भी पढ़े: Funny Jokes: Santa-तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ….
मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली.
मुर्गा- हम मर गए थे क्या?
मुर्गी- शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी,
पर मां चाहती थी कि लड़का नेवी में हो.
एक व्यक्ति अपनी बीमार दादी को मुहल्ले के डॉक्टर के
पास दिखाने ले गया…
डॉक्टर : मुँह खोलो दादी…
दादी : तुम्हारी बीवी रोज़ शाम को तुम्हारे कम्पाउंडर के साथ घूमती है…
बस, इससे ज्यादा मेरा मुँह मत खुलवाना.
ज्योतिष:- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि
तुम्हारें घर के नीचे बहुत धन है
किंतु ये तुम्हारें किसी उपयोग या काम नहीं आयेगा.
कल्लू:- बिलकुल सहीं कहा पंडितजी.
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक हैं!
लड़की:- भैया ये ड्रेस वापिस कर लिजिये.. जो कल ले गयी थी
दुकानदार:- क्या हुआ बहन. कलर पसंद नहीं आया या प्रिंट ?
लड़की:- वो बात ये हैं कि इसे पहनकर
फ़ेसबुक और व्हॉट्सऐप स्टेटस पे फ़ोटो डाली थी..
एक भी लाइक नहीं आया!
यह भी पढ़े:Funny Jokes: पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी…..