Toyota Raize SUV: जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे कि आज के समय में हर कंपनी अपनी नई-नई सेगमेंट में कार बेचती हुई आ रही है । और जापानी कार निर्माता टोयोटा की बात करें तो ये कंपनी ने अब तक इस सेगमेंट में कुछ खास कमाल नहीं किया है। टोयोटा इस सेगमेंट में पहले अर्बन क्रूजर कॉन्पैक्ट एसयूवी को बेच रही थी। लेकिन उसे भी धूल चटाने आ गई टोयोटा (Toyota Raize SUV) की एसयूवी की झक्कास फीचर्स वाली और शानदार डिजाइन वाली कार तो आईए जाने ईनकी लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे में-Car
Toyota Raize SUV Features
टोयोटा रेज़ एसयूवी (Car) के फीचर्स की बात करें तो एसयूवी का एक्सटीरियर लुक थोड़ा अलग होगा। इसमें बड़ी फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, नए लुक वाले अलॉय व्हील और बिल्कुल नया रियर सेक्शन मिलेगा। इंटीरियर फीचर्स भी ब्रेज़ा के समान हो सकते हैं। जिसमें कई बदलाव किये जायेंगे |
Toyota Raize SUV engine
टोयोटा रेज़ के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो यह एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो सीवीटी और 1.2-लीटर जी सीवीटी इंजन के साथ भी बेची जाएगी। भारतीय बाजार में यह मारुति ब्रेजा 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन अधिकतम 100.6 bhp की पावर और 136 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। जिसमें से 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी पेश किए जाएंगे।
ये भी पढ़े :Bike: Yamaha की बत्ती गुल करने आ गई Hero की शानदार बाइक