Singrauli News: बर्थडे मनाने के आड़ में युवक ने किशोरी के साथ किया दुराचार

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: बंधौरा चौकी पुलिस ने अपह्ता किशोरी को एक युवक के कब्जे से बरामद कर उसके परिजनों को सौपते हुये आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट समेत कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है-Singrauli News

पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों 18 मार्च को एक लड़की की पिता रिपोर्ट दर्ज कराया कर 16 वर्षीय लड़की 17 मार्च की रात करीब 9 बजे बिना बताये कही चली गई। सवाल जवाब करने पर फिर लड़की दूसरे दिन 18 मार्च की सुबह करीब 6 बजे बिना बताये घर से निकल गई। जिसकी सूचना थाने में दी गई। बंधौरा पुलिस चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने टीम गठित कर तलास शुरू किया।

ये भी पढ़े :iQOO Neo 9 Pro: पहली सेल पर शानदार ऑफर, iQOO Neo 9 Pro जाने किन दामों में है उपलब्ध

जहां उक्त किशोरी आरोपी मनीष कुमार शाह पिता रामलाल शाह उम्र 24 वर्ष निवासी सितुलखुर्द के कब्जे से बरामद कर आरोपी हिरासत में लेते हुये पूछतांछ की गई। इस दौरान पीडि़ता ने बताया की आरोपी मनीष बर्थडे मनाने के लिए पिडऱवाह के जंगल में लेकर दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 366,376(1), 3/4 पास्को एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े :Smart Phone: बाजार में धूम मचाने आ गया, Realme का 5g स्मार्ट फ़ोन

Leave a Comment