मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव  बिहार के चुनावी दौरे के दौरान तीन ज़िलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

By News Desk

Published on:

ADS

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव  बिहार के चुनावी दौरे के दौरान तीन ज़िलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

 

 

BHOPAL MP :       मुख्यमंत्री (Chief Minister)  डॉ. मोहन यादव आज बिहार  (Bihar) के चुनावी दौरे  (election tour) पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम   (scheduled program) के अनुसार, वे सुबह देवघर हवाई अड्डा  (Airport) (झारखंड) पहुँचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर  (helicopter) से स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल  (Involved)  होंगे।

 

मुख्यमंत्री  (Chief Minister) यादव की पहली जनसभा  (public meeting) बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र  (Assembly Area) के फुलीडुमर मैदान में होगी। इसके बाद वे मोतिहारी जिले के पिपरा विधानसभा  (Pipra Assembly) क्षेत्र में एक जनसभा  (public meeting) को संबोधित  (addressed) करेंगे।

 

तीसरा और अंतिम कार्यक्रम (last event)  गया जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र  (Assembly Area) में होगा, जहाँ मुख्यमंत्री यादव  (Chief Minister Yadav) शाम को जनसभा को संबोधित (addressed)  करेंगे। सभी कार्यक्रमों  (programs) के बाद, वे गया हवाई अड्डे  (airport) से भोपाल लौटेंगे।

Leave a Comment