Singrauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली निजी सुरक्षा गार्ड की लाश, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: जिला मुख्यालय वैढ़न स्थगित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर जिला मुख्यालय में आग की तरह फैल गई आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सिंगरौली जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैढ़न शहर के बीचो-बीच लाश मिलने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी—Singrauli News

इसके साथ ही मौके पर मिली लाश के बारे में लोगों ने बताया कि मृतक का नाम बृजेश सिंह है वह निजी सुरक्षा कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी कर रहा था परिजनों ने बताया कि बीती शाम शनिवार को 5:00 बजे वह घर से बाहर निकाला था जिसके बाद वह घर पर लौट कर नहीं आया परिजनों ने आशंका जाताई है कि संबंधित व्यक्ति अपने काम पर चला गया होगा।

घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 3:00 बजे के आसपास खड़ी बस के समीप एक व्यक्ति के द्वारा बस में अचेत रूप से पड़े एक व्यक्ति को देखा गया। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने संबंधित घटना के बारे में कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।  कोतवाली पुलिस ने देर ना करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई । मृतक बृजेश सिंह के आइडेंटी कार्ड को देखकर परिजनों को जानकारी दी गई सूचना पाकर घटनास्थल पर परिजन भी आ पहुंचे और देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर पहुँच गए । मृतक बृजेश सिंह की लाश को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। संबंधित घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुयी है।

ये भी पढ़े :UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आउट रोल नंबर डाल चेक करे परिक्षापरिणाम, देखें टॉपर्स लिस्ट

Leave a Comment