T20 World Cup 2024: न ऋषभ पंत कम, न संजू सैमसन ज्यादा, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा, दोनों के पास टी20 वर्ल्ड कप में चमकने का मौका

By Ramesh Kumar

Published on:

T20 World Cup 2024
Click Now

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत और संजू सैमसन। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज. दोनों धावक हैं. दोनों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया. अब तक सुनने में आ रहा था कि दोनों में कोई किसी से कम नहीं है. लेकिन, आईपीएल 2024 में ऐसा भी देखने को मिल रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन से जुड़ा इन दोनों का एक आंकड़ा सामने आया है, जिसे आप देखेंगे तो यही कहेंगे कि इन दोनों में न तो ज्यादा है और न ही कम. जिसे मौका दिया जाएगा टीम इंडिया साहस दिखाएगी | और इस लिहाज से इन दोनों के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर चमकने का मौका है—T20 World Cup 2024

अब आप पूछेंगे कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन से जुड़ा कौन सा आंकड़ा है, जिसके बाद ऐसा लगने लगा है. तो जैसा कि हमने कहा कि यह आईपीएल 2024 से संबंधित है। दरअसल, मौजूदा सीजन में बीसीसीआई की टी20 लीग का संबंध उनके अब तक के प्रदर्शन से है. इस आंकड़े को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि पंत और सैमसन के बीच अंतर न के बराबर है |

Whoever Team India gives a chance to, will create a blast in the T20 World Cup!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुने गए दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों का ये आंकड़ा वाकई थोड़ा हैरान करने वाला है. क्योंकि, आईपीएल 2024 में पंत और सैमसन के प्रदर्शन में थोड़ा अंतर है. इस आंकड़े को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों बिल्कुल एक जैसे ही रूप में हैं. यानी अब ये टीम मैनेजमेंट पर निर्भर है कि वो किसे मौका देता है? लेकिन, एक बात तो साफ है कि जिसे भी मौका मिलेगा, वह इसी फॉर्म के साथ टी20 वर्ल्ड कप में धमाल जरूर मचाएगा |

Surprising figures of Pant and Samson!

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन से जुड़े आंकड़े उनके बनाए गए रन, स्ट्राइक रेट और उनके बल्ले से प्रति गेंद निकली बाउंड्री हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में खेले गए 55वें मैच तक ऋषभ पंत ने 158.56 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका प्रति गेंद औसत 4.56 चौके हैं। वहीं, संजू सैमसन ने 159.09 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। सैमसन ने हर 4.57 गेंदों पर एक चौका लगाया है।

ये भी पढ़े :IPL 2024: कोलकाता जाना था लेकिन 980 कि.मी. दूर उतरा KKR का विमान, हवा में हुआ बड़ा ‘Game’…..

Leave a Comment