singrauli news : शराबी ससुर ने बहू के साथ की जमकर मारपीट, कोतवाली में दर्ज हुआ मामला

By Awanish Tiwari

Published on:

singrauli news
ADS

singrauli news:  कोतवाली बैढ़न के नजदीकी बलियरी निवासी एक ससुर ने अपनी बहू की डंडे से जमकर मारपीट करते हुये घायल कर दिया। घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है।

वही घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बलियरी निवासी सीता केवट पति विनोद केवट उम्र 35 वर्ष के साथ उसी के ससुर रूपनारायण केवट मामूली घरेलू बातों को लेकर शराब के नशे में धूत्त होकर बीते दिनों डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।singrauli news

Leave a Comment