Singrauli News: नगर निगम ने माजन मोड़ से सत्या होटल तक व मस्जिद रोड पर हटाया अतिक्रमण

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
Click Now

Singrauli News: नगर की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों और व्यापारियों के अतिक्रमण करने के कारण नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और पैदल यात्रियों को भी चलने में असुविधा होती है। इस तरह की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इसी क्रम में कल शाम को नगर निगम की टीम के द्वारा दुकानदारों को अनाउंसमेंट के माध्यम सूचित किया गया कि सड़क पर अतिक्रमण न करें और नगर को व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें–Singrauli News

जिसके चलते आज बुधवार को नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा के नेतृत्व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के द्वारा माजन मोड़ से लेकर सत्या होटल तक रोड और नालियों के बीच बने फुटपाथ पर लगे अवैध बोर्ड, होर्डिंग आदि को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान ICICI बैंक, सूर्य बैटरी, मां वैष्णो देवी डेयरी,आकृति एंटरप्राइज, राजा फुटवियर आदि जगहों के सामने बने होर्डिंग, बोर्ड और दुकानदारो द्वारा रोड तक अतिक्रमण कर रखे सामान को हटाने की कार्रवाई की गई।

इसके बाद मस्जिद रोड के दोनों साइड दुकानदारों और व्यापारियों के द्वारा रोड तक अतिक्रमण कर रखे गए दुकान के समान को हटाने की कार्रवाई की गई। दुकानदार और व्यापरियो को समझाईस दी गई की नगर को व्यवस्थित रखना आपकी भी जिम्मेदारी हैं निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारी कर्मचारियो को निर्देशित किया कि समझाईस न मानने वाले व नगर को अव्यवस्थित करने वालो के खिलाफ निगम के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाये। निगमायुक्त ने आगे कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का यह अभियान यंू ही जारी रहेगा। इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम आयुक्त सहित निगम का पूरा अमला एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार, पुसिल बल, आरटीओ पुलिस बल सभी अपने दल बल के साथ स्थल पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :Singrauli News: शिल्पी राज व सुधीर पाण्डेय का नया गाना हुआ रिलीज

Leave a Comment