Singrauli News: सहायक संचालक उद्यानिकी एच.एन निमोरिया ने बताया कि बैढ़न विकास खण्ड (Baidhan development block) के ग्राम पंचायत उर्ती में में मनरेगा योजनान्तर्गत उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा सर्वेश्वरी महिला स्व सहायता समूह उर्ती के माध्यम से नर्सरी का कार्य संचालित है। सर्वेश्वरी महिला स्व सहायता समूह की 20 महिलाओं एवं ग्राम की महिलाओं द्वारा फलदार पौधो की नर्सरी तैयार करने के लिए महिलाओं द्वारा पॉलिथीन थैलियों की भराई की जा रही है। ग्राम की महिलाओं को आत्म निभर्र बनाने के लिए महिलाओं को विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण देकर नर्सरी का कार्य कराया जा रहा है–Singrauli News
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि नर्सरी में मुनगा की 5000 पॉलिथीन थैलियों में बीजो की बुवाई की जा रही है। तथा फलदार पौधे जिसमें आम, अमरूद, नीबू एवं अन्य फलदार पौधो की बीजो बुवाई के लिए थैलिओं में मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा है। नर्सरी के अन्य कार्य जैसे नर्सरी की फेसिंग, जमीन समतलीकरण, नर्सरी में तालाब निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है।
ताकि बरसात से पहले नर्सरी का कार्य पूर्ण किया जा सकें। नर्सरी में 1 वर्ष में 1 लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। एवं विगत 2 वर्ष में कुल 1.50 लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। एवं नर्सरी निर्माण होने से ग्राम की स्वसहायता समूह की महिलाओं के अलावा ग्राम के अन्य महिलओं को रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त होगा। जिससे ग्राम की महिलाए आत्म निर्भर बन सकेंगी।
ये भी पढ़े :Singrauli News: खनिज विभाग ने अवैध खनिज रेत-गिट्टी परिवहन करते हुए 03 हाईवा को किया जप्त







