Singrauli News: सम्पूर्ण जिले में नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र (Vindhyanagar Police Station Area) की जयंत चौकी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 700 ग्राम गांजा के साथ पकडा है–Singrauli News
पुलिस सूत्रों सेमिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जयन्त को सूचना मिल रही थी कि सरसवाह का एक व्यक्ति घूम कर छोटी-छोटी पुडिया के रूप में गांजा बेच रहा है। जिस पर सटीक मुखविर सूचना पर सहायक उप निरीक्षक रवि गोस्वामी के नेतृत्व में एक टीम रवाना कर सरसवाह लाल में एक व्यक्ति को पकडा गया जिसमे अपना नाम आशीश कुशवाहा पिता बबलू कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी सरसवाह राजा चौकी जयन्त बताया। उक्त व्यक्ति केझोले की तलाशी लेने पर छोटी-छोटी पुडिया एवं पैकेट में बंद एक थैले में 700 ग्राम गांजा कोमती 14000/- रुपये का मिला जिस पर आरोपी के खिलाफ 8/20-बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त गांजा तस्कर द्वारा गांजा कहाँ से लाया गया उसकी भी जानकारी ली जा रही है।
ये भी पढ़े :Singrauli।। भीषण गर्मी से मिली राहत बे मौसम हुआ बरसात







