सिंगरौली न्यूज़ : किराए पर आवास देने वालों की जांच से बच रहे ननि अफसर, दो पर कार्रवाई कर ठंडे बस्ते में मांग

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली न्यूज़ : किराए पर आवास देने वालों की जांच से बच रहे ननि अफसर, दो पर कार्रवाई कर ठंडे बस्ते में मांग
ADS

सिंगरौली न्यूज़ .शहर के गनियारी मोहल्ले में स्थित बसंत विहार कॉलोनी में आवास आवंटित कराकर किराए पर देने वालों की जांच करने से नगर निगम अधिकारी कन्नी काट रहे हैं।

किराएदारों से परेशान रहवासियों की शिकायत पर निगम अधिकारियों ने केवल दो लोगों पर कार्रवाई कर जिमेदारी से इतिश्री कर ली है। इससे रहवासियों में आक्रोश पनप रहा है। कॉलोनी की चंद्रा वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों व रहवासियों ने निगम आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आवास को किराए पर देने वालों की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। रहवासियों की मांग पर निगम की ओर से केवल दो लोगों पर कार्रवाई कर जिमेदारी की इतिश्री कर ली है।

 

इनका आवंटन निरस्त: सिंगरौली न्यूज़ 

शिकायत पर इडब्ल्यूएस 5/15 व 7/11 का आवंटन निरस्त किया गया है। आवास आवंटित कराने के लिए दी गई राशि भी राजसात कर ली गई है। इन दोनों मकानों में पूर्व में आवंछित गतिविधियां पाए जाने की शिकायत की गई थी।

कहना है

दो लोगों के विरुद्ध शिकायत मिली थी। उनकी जांच कराते हुए आवास का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। आगे किसी और के खिलाफ शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

वीबी उपाध्याय, नोडल अधिकारी आवास योजना नगर निगम

ये भी पढ़े : rewa news: दो दर्जन लोगों से ढाई करोड़ ठगे,स्कीम बेचकर कियोस्क संचालक ऐंठता था रुपए

ये भी पढ़े : MP NEWS : अब फ्रांसीसी कंपनी ने मांगा मध्यप्रदेश का महुआ, जल्द फाइनल होगी डील

Leave a Comment