कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण को लेकर एक चर्चित मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, “स्वच्छ हवा हमारा मूल अधिकार है।

By News Desk

Published on:

ADS

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण को लेकर एक चर्चित मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, “स्वच्छ हवा हमारा मूल अधिकार है।

 

 

 

New Delhi, November 10 (IANS)  :       लोकसभा  (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता  (leader of the opposition) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष   (former congress president)  राहुल गांधी ने देश में वायु प्रदूषण  (air pollution) की बिगड़ती स्थिति  (deteriorating situation) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते  (taking aim) हुए कहा कि स्वच्छ हवा हर नागरिक का बुनियादी अधिकार  (fundamental rights) है, लेकिन जब नागरिक स्वच्छ हवा (clean air)  के अधिकार  (right)  की मांग करते हैं, तो सरकार  (Government) उनके साथ अपराधियों  (criminals) जैसा व्यवहार  (Behaviour)  करती है।
श्री गांधी ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट  (social media post) में कहा कि संविधान ने हर नागरिक को शांतिपूर्ण  (peaceful) तरीके से विरोध  (Oppose) करने का अधिकार दिया है और सरकार  (Government) को यह सुनिश्चित (ensure)  करना चाहिए कि उनके इस अधिकार  (right) की रक्षा हो।

 

उन्होंने लिखा, “स्वच्छ हवा  (clean air) का अधिकार एक बुनियादी मानवाधिकार  (basic human rights) है। शांतिपूर्ण विरोध  (peaceful protest)  का अधिकार हमारे संविधान  (Constitution) द्वारा दी गई गारंटी का हिस्सा है। जब नागरिक स्वच्छ हवा  (citizen clean air) में रहने की अपनी बुनियादी मांग के लिए प्रदर्शन  (Display) कर रहे हैं, तो उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार  (Behaviour) क्यों किया जा रहा है?”
श्री गांधी ने आरोप  (Blame) लगाया कि वायु प्रदूषण  (air pollution) करोड़ों भारतीयों को प्रभावित  (Affected)  कर रहा है, बच्चों और देश के भविष्य  (future of the country) को नुकसान  (damage) पहुँचा रहा है, लेकिन ‘वोट चुराकर सत्ता में आई सरकार’ इस गंभीर संकट  (serious trouble) को हल करने और इसके खिलाफ प्रदर्शन  (protest against) कर रहे नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई (protest against)  करने के बजाय चुप बैठी है।

 

उन्होंने सरकार  (Government) से आग्रह किया कि वह लोगों की आवाज दबाने के बजाय वायु प्रदूषण संकट (air pollution crisis)  के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए तथा लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा  (protect health) के लिए तत्काल सकारात्मक  (immediate positive) कार्रवाई करे।

Leave a Comment