MP News: एमपी नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू बर्खास्त, कांग्रेस ने साधा निशाना

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News
Click Now

MP News: मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई हो रही है. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) की तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि उनके कार्यकाल में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में गड़बड़ी हुई थी और इसी वजह से यह फैसला लिया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि ये तो सिर्फ शुरुआत है.. अभी ऐसे कई लोग बेनकाब होने बाकी हैं–MP News

ये भी पढ़े :Bajaj Platina 110 दमदार फीचर्स व पावरफुल इंजन और जबरदस्त माइलेज के कारन Hero Splendor हो गया बर्बाद

यहां देखे …

तत्कालीन रजिस्ट्रार को बर्खास्त कर दिया गया

मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नर्सिंग संस्थानों को मान्यता जारी करने में अनियमितता के आरोप में तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को बर्खास्त कर दिया गया है। वह 22 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2022 तक मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रार के पद पर रहीं। जानकारी के मुताबिक, उनके कार्यकाल में 250 कॉलेजों को मान्यता मिली थी. अब गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने उन्हें बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं |

कांग्रेस ने लगाया आरोप

इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा है कि ‘बड़ा मगरमच्छ अभी तक पकड़ा नहीं गया है. मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को सरकार ने तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इस घोटाले में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की जांच में पाया गया कि उन्होंने घोर अनियमितताएं की हैं. जांच में सुनीता शिजू को उनके कार्यकाल के दौरान गंभीर कदाचार का दोषी पाया गया। सुनीता शिजू नर्स थीं, लेकिन उन्हें मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल का रजिस्ट्रार बना दिया गया।

ये भी पढ़े :भोपाल न्यूज़ : तत्कालीन रजिस्ट्रार एम.पी. नर्सिंग पंजीकरण परिषद श्रीमती शिजू को सेवा से बर्खास्त ,अनियमितताओं पर लिया गया निर्णय

 

Leave a Comment