Muharram 2024 : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य कमाल फारुकी ने समान नागरिक संहिता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि हमें UCC किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है।वे इस कानून को कोर्ट में चुनौती देंगे।
उन्होंने कहा, मुस्लिमों के पर्सनल कानून में किसी भी तरह का हस्तक्षेप कबूल नहीं है। कमाल फारुकी ने कहा, यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान का हिस्सा नहीं है, इसलिए ये हमें स्वीकार नहीं है।पढिए :BJP के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने दलित को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
मुहर्रम जुलूस पर यूपी सरकार के हालिया आदेश पर ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के सदस्य कमाल फारुकी ने क्या कहा।
“रामलीला और गुरु नानक जयंती समारोह पर भी रोक लगनी चाहिए। सब कुछ बंद होना चाहिए और इस पर कानून लाया जाना चाहिए। मुसलमान सबसे पहले इसे स्वीकार करेंगे।”
VIDEO | Here's what Kamal Faruqui, All India Muslim Committee member, said on UP government's recent order on Muharram procession.
"Ramlilas and celebration of Guru Nanak birthday should also be banned then. Everything should be stopped and a law should be brought on this. The… pic.twitter.com/B7Py07h135
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2024