Diesel लदा टैंकर पलटने से लोगों की हो गई मौज, बाल्टी में भरने लगे डीजल !

By News Desk

Published on:

Click Now

सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड़ के पास  बुधवार की भोर में एक Diesel लदा टैंकर पलट गया।और हजारों लीटर डीजल सड़क पर बह गया।डीजल लदा टैंकर पलटने की जानकारी मिलते लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल भरने लगे।

ट्रक चालक बभनी के सतबहनी निवासी जवाहर (40) ने बताया कि बुधवार की भोर में लगभग 4 बजे जब वह तुर्रा चौराहे से आगे बढ़ा तो टैंकर का ब्रेक अचानक काम करना बंद कर दिया। इस दौरान अचानक सामने से और पीछे से वाहन आने पर उसने जब वाहन को बाईं ओर किया तो वह सीधा पहाड़ी से टकराकर पलट गया।

हादसे में ट्रक ड्राइवर जवाहर के अलावा उस पर तैनात दूसरे चालक राकेश यादव पुत्र दीनबंधु निवासी पड़री थाना म्योरपुर को भी चोटें आईं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Leave a Comment