Maruti Suzuki मार्केट में जल्द लॉन्च करने जा रही New Swift 2024

By News Desk

Published on:

Maruti Suzuki मार्केट में जल्द लॉन्च करने जा रही New Swift 2024
Click Now

Maruti Suzuki भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारें और एसयूवी पेश करती है। अब जल्द ही यह फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के फेसलिफ्ट वर्जन में भी कुछ अहम बदलाव कर सकती है। जिसके बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार बन सकती है।

Maruti Suzuki के नई डिजायर में बदलाव

इस पर उम्मीद है कि डिजायर का फेसलिफ्ट वर्जन अगस्त या सितंबर 2024 के अंत तक पेश किया जा सकता है। कंपनी नई डिजायर 2024 में सिक्योरिटी के लिए कई नए फीचर्स भी दे सकती है। नई डिजायर 2024 के इंजन में बदलाव होंगे और नई कॉम्पैक्ट सेडान में नया Z सीरीज इंजन मिलेगा।

BYD ने इलेक्ट्रिक एसयूवी Atto 3 के दो नए वेरिएंट लॉन्च, जाने कीमत

इसकी हैचबैक कार न्यू स्विफ्ट 2024 में कंपनी 1.2 लीटर Z सीरीज इंजन देती है। जिसे तीन सिलेंडर के साथ लाया गया है। कंपनी नई डिजायर में भी यही इंजन देगी। जिससे कार को 60 किलोवाट की पावर और 111.7 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया जाएगा।

Leave a Comment