REWA NEWS : राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 पटवारी निलंबित
REWA NEWS : , राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने पर मऊगंज जिले के अन्तर्गत अनुभाग हनुमना में 3 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अनुविभागीय अधिकारी हनुमना ने राजेन्द्र प्रसाद मानव पटवारी हल्का हर्दिहाई, सौरभ श्रीवास्तव पटवारी हल्का धौसड़ तथा नीरज पटेल पटवारी हल्का मिसिरगवां को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय तहसील कार्यालय हनुमना नियत किया गया है.
ये भी पढ़े : Jio’s Rs 234 plan: 56 दिनों की वैधता के साथ शानदार बेनिफिट्स