sidhi news : वन विभाग ने पकड़ा सागौन से लदा पिकअप

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

वन विभाग ने पकड़ा सागौन से लदा पिकअप

सीधी। वन परिक्षेत्र अधिकारी सीधी द्वारा सागौन से लदा पिकअप वाहन पकडक़र मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वाहन क्रमांक एमपी 53 जेडबी 9132 में सागौन के कीमती बड़ी चार नग लोड कर रात 11 बजे मझौली से डेम्हा की ओर जा रहा था।

SINGRAULI NEWS : भतीजे ने चाची की गला घोंटकर हत्या की, खुद थाने में किया आत्मसमर्पण

तभी जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा पीछा किया गया। जिसे कि वाहन सहित पकड़ा गया है। इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सीधी द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश अधिनियम के तहत धारा 3, 16, 22 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment