singrauli news : दो बाइकों की टक्कर में किशोर की मौत, एक घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

singrauli news  : कचनी मेन रोड में हुआ हादसा, घायल का ट्रामा सेंटर में चल रहा है उपचार

singrauli news । सिंगरौली में रविवार को दोपहर के समय एक बाइक सवार से टकराकर दूसरा बाइक सवार अनियंत्रित होते हुए सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें एक किशोर सुमित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है और पुष्पेंद्र शाह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। घटना कचनी स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास की है।

जानकारी के अनुसार एक किशोर अपने एक मित्र के साथ नौगढ़ केटीएम एजेंसी में अपनी केटीएम बाइक को सर्विस कराने गया था और वहां से सर्विस करा कर लौट रहा था कि कचनी सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के समीप पहुंचते ही एक बाइक सवार से साइड से टकरा गया और टकराते ही वाहन इतनी तेज गति में थी कि वाहन करीब 100 मीटर दूर जाकर फेंका गई और बाइक पर बैठा किशोर व एक युवक डिवाइडर से जाकर टकरा गए जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी जहां कुछ ही देर बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है वहीं मृतक का शव मर्चुरी में रखवाया गया है वहीं घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी वह भी अस्पताल पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment