सिंगरौली :सासन चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर टाली जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन मेंं निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैढ़न के मार्गदर्शन में मिली कामयावी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिन मंगलवार 3 दिसम्बर को चौकी सासन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम हर्रहवा रेड़ नदी से एक व्यक्ति बिना नम्बर का ट्रैक्टर ट्रक स्टार 450 नीले रंग ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत लेकर ग्राम सासन तरफ जाने वाला है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम हर्रहवा गोहवइया नाला पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जाकर आरोपी चालक संदीप कुमार शाह पिता महाबीर शाह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मकरोहर के कब्जे से एक अदद बिना नम्बर का ट्रेक्टर ट्रक स्टार 450 नीले रंग मय ट्राली के जिसकी ट्राली में रेत लोड कीमती 505000 रूपए मिलने पर मौके पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 303(2) 317(5) मा.न्या.सं. 4/21 खान, खनिज, अधिनियम 1952 के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में उनि प्रियंका मिश्रा, प्रआर सुरेन्द्र पाण्डेय, अमित जायसवाल, बलराज सिंह, आर राज कुमार साक्य, जितेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।