Nai taqaat: दो मोटर साईकिलो के टक्कर  से एक युवक की अचानक मौत हो गई…… 

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

Nai taqaat: दो मोटर साईकिलो के टक्कर  से एक युवक की अचानक मौत हो गई……

नई ताक़त न्यूज़: सिंगरौली जिले में  बरगवा थाना क्षेत्र के गांगी गांव में आज देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। जानकारी के अनुसार सन्नी पिता बंसीलाल अगरिया 18 वर्ष, उसका भतीजा आज शाम 5 बजे गोनर्रा रोड से मोटरसाइकिल पर घर आ रहा था तभी गंगी गांव के मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। .

मोटरसाइकिल सवार सन्नी अगरिया की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा और आशीष नाई (18) पिता नरेंद्र नाई, संतोष नाई (22) दोनों निवासी कनहारा, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया गया है।

 

Leave a Comment