बारूद कंपनियों द्वारा खुले में जलाया जा रहा वेस्ट मटेरियल
आस-पास के रहवासियों को हो रही सांस लेने में परेशानी
सिंगरौली। जिला मुख्यालय के गनियारी इंडस्ट्रियल एरिया बलियरी में आधा दर्जन बारूद कंपनियां आबाद हैं। उक्त कंपनियों द्वारा निकलने वाला वेस्ट मटेरियल खुले में जलाया जा रहा है जिससें आस-पास के रहवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि एक तो हम लोग प्रदूषण की मार पहले से ही झेल रहे हैं राखड़ प्रदूषण और ऊपर से कंपनियों से निकलने वाला वेस्ट मटेरियल जिसे निगम द्वारा उपयोग करने वाले वाहन निर्धारित है जिन्हे कचड़ा प्लांट में ले जाया जाता है मगर कंपनियों के द्वारा निकलने वाले वेस्ट माटेरियल रबड़ प्लास्टिक इत्यादी को खुले मैदान में जलाया जा रहा है जिसके बदबू से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगो को आंखों में जलन के साथ सांस लेने में परेशानी, सर दर्द हो रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते निगम प्रशासन ने गंदगी फैलाने वाले इन कंपनी प्रबंधकों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाई नही की तो कंपनी प्रबंधको के गेट के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए वह बाध्य होगे। ज्ञात हो कि कुछ बर्ष पूर्व इन कंपनी प्रबंधकों की लापरवाही के चलते सैकड़ो परिवारों ने अपनो को खो दिया था। साथ ही कंपनियों को यहाँ से हटाकर वरगवां की ओर चिन्हित स्थानों में सिफ्ट करने की बात कही थी मगर आज तक इन कंपनियों को यहाँ से हटाने की सिर्फ कागजी कार्यवाई भर की गई है। इनको दूसरे जगह पर सिफ्ट करने के लिए कोई ठोस प्रयास नही किये जा रहे हैं।