15 अप्रैल को सिंगरौली में लगेगा युवा संगम रोजगार मेला, 5वीं से PG तक के युवाओं को मौका

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

15 अप्रैल को सिंगरौली में लगेगा युवा संगम रोजगार मेला, 5वीं से PG तक के युवाओं को मौका

सिंगरौली | रोजगार समाचार – युवाओं को रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से “युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला” का आयोजन 15 अप्रैल, सुबह 11 बजे से आईटीआई कॉलेज, पचौर, बैढ़न में किया जा रहा है।

इन कंपनियों में भर्ती का मौका:

  • रिलायंस पावर सासन लिमिटेड
  • प्रतिभा सिंटेक्स प्रा. लि.
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज बरगवां
  • यशश्वी ग्रुप
  • रिलायंस कोल माइंस अमलोरी
  • त्रिमुला इंडस्ट्रीज एवं अन्य

शैक्षणिक योग्यता:

5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, B.Tech, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट सभी पात्र

आवश्यक दस्तावेज़:

  • बायोडाटा (2 प्रति)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की 3 फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो (2 प्रति)
  • आधार कार्ड (2 प्रति)
  • रोजगार पंजीयन कार्ड

संपर्क: जिला रोजगार कार्यालय, सिंगरौली

Leave a Comment