Singrauli News: ‘दलों ने केवल आंबेडकर के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं’

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

‘दलों ने केवल आंबेडकर के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं’

Singrauli News: भारतीय जनता पार्टी का समेलन विधानसभा देवसर के सरई मंडल के गन्नई गांव मे सपन्न हुआ। एक गोष्ठी लंघाडोल मंडल में आयोजित हुई। संबंधित कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के मुय आतिथि तथा देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के विशिष्ट आतिथि एवं मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र अग्रहरी व केडी वैश्य की अध्यक्षता में सपन्न हुआ है। जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने कहा कि कांग्रेस समेत भारत के सभी राजनीतिक दलों ने केवल आंबेडकर के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी हैं। किसी ने उनको वास्तविक समान नहीं दिया। कांग्रेस जैसी पार्टी ने तो उन्हें लोकसभा तक में नहीं पहुंचने दिया। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बाबा साहेब की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया तथा संसद भवन के प्रांगण मे उनकी प्रतिमा स्थापित कराई। विधायक राजेंद्र मेश्राम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है तथा गरीबों तथा अनुसूचित वर्ग के हिस्से को सदैव भ्रष्टाचार के माध्यम से कांग्रेसी अपनी जेबें भरते रहे हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार हर शोषत और वंचित वर्ग के लाभार्थियों के खाते में सीधे तौर पर पैसा भेजने का काम करती है। जिसके उसका हक सीधे तौर पर प्राप्त होता है। हर ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी, प्राइमरी स्कूल हैं जिससे गरीबों एवं अनुसूचित वर्ग के बच्चों को सीधे स्वास्थ्य एवं शिक्षा परक योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Leave a Comment