सिंगरौली: सूखे महुआ के पेड़ में लगी आग, पुलिस आरक्षक सतेंद्र पांडेय ने दिखाया साहस — समय रहते बचाई बड़ी अनहोनी

By News Desk

Published on:

ADS

सिंगरौली: सूखे महुआ के पेड़ में लगी आग, पुलिस आरक्षक सतेंद्र पांडेय ने दिखाया साहस — समय रहते बचाई बड़ी अनहोनी

सिंगरौली/महुआ गांव।सिंगरौली के महुआ गांव में सूखे पेड़ में अचानक लगी आग को पुलिस आरक्षक सतेंद्र पांडेय ने तत्परता से बुझाया। ग्रामीणों ने साहसिक कार्य की प्रशंसा की। समय रहते बड़ा हादसा टल गया। सिंगरौली जिले के महुआ गांव में सोमवार को सूखे हुए महुआ के पेड़ में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।

सिंगरौली के महुआ गांव में सूखे पेड़ में अचानक लगी आग को पुलिस आरक्षक सतेंद्र पांडेय ने तत्परता से बुझाया। ग्रामीणों ने साहसिक कार्य की प्रशंसा की। समय रहते बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही निवास पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक सतेंद्र पांडेय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्वयं मशीन से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।

पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

त्योहारों की रौनक में नकली हॉलमार्क का खेल : सोने-चांदी के बाजार में मिलावट और ठगी का खुलासा

आरक्षक की त्वरित कार्रवाई से आग फैलने से पहले ही बुझा दी गई, जिससे आसपास के पेड़ों और खेतों में आग फैलने से रोक लग गई। ग्रामीणों ने आरक्षक सतेंद्र पांडेय के साहस और तत्परता की जमकर प्रशंसा की।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो आग से आस-पास के खेतों और घरों को नुकसान पहुंच सकता था।

ग्रामीणों ने की सराहना

गांव के लोगों ने कहा कि आरक्षक सतेंद्र पांडेय ने कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Leave a Comment