SINGRAULI NEWS : विधायक और कलेक्टर ने संयुक्त रूप से उरती गोशाला में की गोवर्धन पूजा, गौमाताओं को खिलाया गुड़-चना

By News Desk

Published on:

ADS

सिंगरौली। गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर गौरव बैनल ने बुधवार को ग्राम पंचायत उरती स्थित गोशाला में पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक गोवर्धन पूजा संपन्न की।

पूजन के बाद अतिथियों ने गौमाताओं का पूजन-अर्चन कर उन्हें गुड़, चना और पूड़ी खिलाई। इस दौरान सिंगरौली प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कृष्णावती जायसवाल, जनपद सदस्य शांति देवी बैगा, तथा वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ठ पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गोशाला परिसर में विधायक और कलेक्टर ने बरगद और पीपल के पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष, नगर निगम अध्यक्ष और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने भी पौधारोपण किया।

गौसेवकों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान गोशाला में कार्यरत गौसेवकों को कंबल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर गौरव बैनल ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर निश्चित समय सीमा में समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग रविंद्र जायसवाल, सीईओ जनपद अजीत बरवा, तथा जिला समन्वयक (मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद) राजकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment