शेयर बाजार के कारोबार में जो हुआ, उसे जानकर होगी हैरानी ।।

By News Desk

Published on:

ADS

शेयर बाजार के कारोबार में जो हुआ, उसे जानकर

होगी हैरानी ।

 

 

मुंबई, 24 अक्टूबर :             शुक्रवार को घरेलू  (domestic) शेयर बाज़ारों में शुरुआती कारोबार  (business)  में  बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला ।  पिछले कारोबारी दिन में रिकॉर्ड  (record) तोड़  दी थी

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  (Sensex) 110.83 पॉइंट्स बढ़कर 84,667.23 पॉइंट्स पर खुला और खुलते (opening up)  ही लाल निशान  (red mark)  में चला गया है । इसके बाद  शेयर बाज़ार  (stock market) ऊपर, कभी नीचे गया है  । खबर लिखते  (write news)  समय ही  यह 47.95 पॉइंट्स (0.06 प्रतिशत) गिरकर  (after falling)   84,508.45 पर  चला गया था।

 

 

 

 

इसके जैसे ही , नेशनल स्टॉक  (national stock)  एक्सचेंज का निफ्टी-50 इंडेक्स भी 43.70 पॉइंट्स  (points) बढ़कर 25,935.10 पॉइंट्स  (points) पर खुला। खबर लिखते समय  ही यह 24.55 पॉइंट्स (points)  या 0.09 प्रतिशत  (percentage)  गिरकर 26,087.35 पर था। FMCG, फार्मा, हेल्थ और प्राइवेट बैंक (private bank)  ग्रुप्स में  भरी गिरावट (steep decline)  आ गयी ।

 

सेंसेक्स  (Sensex)  के सभी  कंपनियों  (companies)  में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ITC और इंफोसिस के शेयर  (share) में  सबसे ज़्यादा गिरावट  (decline) आई है  । ICICI बैंक, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर  (share) में अभी गिरावट  (decline)  थी।

Leave a Comment