रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार (Commissioner Office Auditorium) में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन (Lalitpur Singrauli Railway Line) में सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में भू अर्जन का कार्य लगभग पूरा हो गया है. न्यायालयीन प्रकरण अथवा अन्य कारणों से जो प्रकरण शेष हैं उनका भी निराकरण तेजी से करें. सभी प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करें.
Sariya cement today rate MP: मध्य प्रदेश में सरिया सीमेंट के रेट में आई भारी गिरावट
शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए भू अर्जन की कार्यवाही पूरी करें. भू अर्जन करते समय विस्थापित परिवारों के हितों का भी पूरा ध्यान रखें. निर्माण कार्यों के लिए जमीन प्राप्त होने के बाद रेलवे तत्काल उस पर निर्माण कार्य शुरू करे. निर्माण कार्य में देरी होने से कई तरह की कठिनाईयाँ उत्पन्न हो जाती हैं. रीवा से बघवार तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. सीधी जिले में शेष क्षेत्र में लाइन बिछाने का कार्य तेजी से करें.
Mp news : CMO दिनेश तिवारी फर्जी दस्तावेजों से 2029 तक नौकरी करते,जबकि 2023 में रिटायर होना था