singrauli news : शासकीय भूमि पर निजी बसों की अवैध पार्किंग हटेगी

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली: नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा की उपस्थिति में नवजीवन बिहार जोन अंतर्गत खड़ी सूत्र सेवा की बसों को हटाया गया। साथ ही अन्य खराब वाहन जो दुकानदारों के द्वारा कई दिनों से मेन रोड पर खड़े किये थे। उन्हें भी हटाया गया एवं भविष्य में इस प्रकार से खराब वाहनों को मेन रोड पर खड़ा करने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशित किया।

 

ज्ञात हो कि कई दिनों से मुख्य मार्ग पर शासकीय भूमि पर निजी बस ऑपरेटर द्वारा बसों को खड़ा किया जा रहा था, जिससे सार्वजनिक आवागमन में बाधा पहुंच रही थी। आमजन के हित में की गई कार्यवाही से सड़क यातायात को फायदा पहुंचेगा एवं दुर्घटना की संभावना भी कम रहेगी। ननि आयुक्त ने यह बताया कि खराब वाहनों को हटाने की कार्यवाही लगातार बैढ़न एवं ग्रामीण जोन से भी की जावेगी, ताकि रोड पर ट्रैफिक बहाल हो सके।

 

rewa news : रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल गिरी, गुणवत्ता पर उठे सवाल

 

कार्यवाही के दौरान ननि आयुक्त डीके शर्मा, उपायुक्त आरपी बैस, अतिक्रमण अधिकारी डीके सिंह, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, उप यंत्री विशाल खत्री, स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोदे, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू गोरेलाल, असिस्टेंट मैनेजर रोहित चौरसिया, अनिल सिंह एवं पूरे नगर निगम अमले के साथ यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह एवं उनकी पूरी टीम मौके पर मौजूद रहे।

 

 

Singrauli news : बैढ़न ITI छात्रावास बदहाल, मरम्मत नहीं होने से छात्र डर के साये में रहने को मजबूर

Leave a Comment