सिंगरौली: गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पड़री शासकीय विद्यालय के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर इंजन ट्रॉली के साथ पलट गया। जिसमें चालक की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीण शव उठाने से मना कर रहे हैं। यह घटना आज दिन रविवार की देर शाम करीब 6 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
singrauli news : कोल वाहनों के खिलाफ चक्काजाम,भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, दिन भर रहा हंगामा
जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी संगीत कोल पिता रामलल्लू कोल उम्र 23 वर्ष खाली ट्रैक्टर तेज गति से लेकर आ रहा था कि शासकीय स्कूल पड़री के पास बेकाबू होकर पलट गया। जहां इंजन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर में केवल चालक ही था। हादेस की जानकारी मिलते ही गांव एवं मृतक के परिवार जन पहुंच गये और जानकारी मिल रही है कि मृतक के परिजन शव उठाने से पुलिस को रोक रहे थे। जबकि घटना की सूचना मिलते ही गोरबी चौकी पुलिस पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही। इसके बावजूद मृतक का परिवार जन पुलिस के बातों को अनसुनी कर रहा था।
singrauli news : कोल वाहनों के खिलाफ चक्काजाम,भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, दिन भर रहा हंगामा