Singrauli news : बैढ़न ITI छात्रावास बदहाल, मरम्मत नहीं होने से छात्र डर के साये में रहने को मजबूर

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली: बैढ़न के पचौर स्थित शासकीय आईटीआई का छात्रावास भवन बेहद जर्जर हालत में पहुंच गया है। पिछले एक दशक से इस भवन की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे खासतौर पर बारिश के दिनों में छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। छत से लगातार पानी टपकता है, जिससे कपड़े, किताबें खराब हो रही हैं और पढ़ाई व सोने में दिक्कत हो रही है।

singrauli news : खड़ौरा की यह सड़क तो धान का रोपा लगाने लायक हो गई

 

छात्रों ने बताया कि भवन की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वे डर के साये में दिन-रात गुजार रहे हैं। प्राचार्य द्वारा दो साल पूर्व मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि खनिज निधि में पर्याप्त राशि होते हुए भी प्रशासन मरम्मत कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहा।

 

 

इसके अलावा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी लचर है। छात्रावास से लगभग आठ किलोमीटर दूर कोतवाली होने के बावजूद पुलिस की गश्त नहीं होती, जिससे कबाड़ चोर और नशेड़ी सक्रिय हैं। छात्र रात के समय भयभीत रहते हैं। उन्होंने विधायक और कलेक्टर से इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने और तत्काल समाधान की मांग की है।

 

sell 10 rupee note : यहां बेचें 10 रुपए का नोट 4 लाख रुपए में! जानें कैसे

Leave a Comment