MP : काम दिलाने के बहाने नाबालिग को स्पा सेंटर में छोड़ा

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सतना :जिले के रामपुर बघेलना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी को उसकी पड़ोसन काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गई और उसे एक स्पा सेंटर में छोड़ दिया. जहां पर उससे अनैतिक कार्य कराया जाने लगा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को दस्तयाब करते हुए पड़ोसन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

नाबालिग के साथ मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

 

रामपुर बघेलान थाना थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लडक़ी के पिता द्वारा अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत की गई थी. पुलिस द्वारा जब मामले की जांच शुरु की गई तो यह जानकारी सामने आई कि पड़ोस में रहने वाली 25 वर्षीय युवती काजल पटेल, नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा सबसे पहले नाबालिग की पड़ोसन काजल के ऊपर शिकंजा कसा गया.

 

काजल को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ में नाबालिग लडक़ी के दिल्ली के एक स्पा सेेंटर में होने की जानकारी सामने आई. जिसे देखते हुए फौरन ही पुलिस टीम गठित कर दिल्ली रवाना कर दिया गया. जहां पर नाबालिग को दस्तयाब करने के बाद कथन कराए गए. अपने कथन में नाबालिग ने बताया कि स्पा सेंटर में उससे जबरदस्ती अनैतिक कार्य कराया जा रहा था.

 

सतना में मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, फार्मासिस्ट न मिलने पर दुकान सील

संचालिका व ग्राहक गिरफ्तार

नाबालिग लडक़ी के कथन के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर का संचालन करने वाले डी ब्लाक नंदनगरी नई दिल्ली निवासी 24 वर्षीय दुर्गेश चौधरी और मूल रुप से बिहार के सीतामढ़ी की निवासी और मौजूदा समय में सोनीपत हरियाणा में रह रही महिला आशा केवट पति रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही स्पा सेंटर में ग्राहक के तौर पर आने वाले गोरीपुर बागपत उप्र निवासी शाजिद खान पिता अब्दुल लतीफ उम्र 28 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दुर्गेश और साजिद को रामपुर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. जबकि आरोपिया आशा का पीआर प्राप्त कर पूछताछ करते हुए अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Leave a Comment