सतना: शहर में अनियमितताओं से संचालित मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को एसडीएम रघुराजनगर राहुल सिलाडिय़ा के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने कई मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान राजेंद्र नगर स्थित शिव मेडिकल स्टोर में न तो फार्मासिस्ट मौजूद था और न ही दुकान मालिक. गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए दुकान को तत्काल बंद करा दिया गया।
औषधि निरीक्षक सतना प्रियंका कुमारी चौबे ने बताया कि जबलपुर से शरद कुमार जैन और सिंगरौली से बिहारी लाल अहिरवार की टीम ने कोठी रोड, पन्ना रोड और पन्नीलाल चौक स्थित मेडिकल दुकानों की जांच की. इससे पूर्व अनुष्का मेडिकल स्टोर से 5614 स्ट्रिप स्पस्मोप्रोक्सीवेन कैप्सूल और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का रिकॉर्ड न मिलने का मामला भी सामने आया था.
गौरतलब है कि जिले भर में हजारों मेडिकल स्टोर संचालित हैं, जिनमें से अधिकांश नियमों पर खरे नहीं उतरते. कई दुकानों में बिना जानकारी के मरीजों को दवाएं रिप्लेस करने और डोज बदलने जैसी गड़बड़ियां आम हैं. शिकायतों के बावजूद कार्रवाई अक्सर सिर्फ औपचारिकता तक सीमित रह जाती है.