कलेक्टर ने जिला जेल का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं में कमियाँ पाईं, तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

By News Desk

Published on:

ADS

कलेक्टर ने जिला जेल का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं में कमियाँ पाईं, तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

 

 

SINGRAULI MP :        कलेक्टर  (Collector)  ने जिला जेल  (District Jail)  का निरीक्षण  (inspection) किया और जेल में बंद कैदियों से मुलाकात  (meeting prisoners) कर उनके स्वास्थ्य और जेल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं   (Basic features available) की जानकारी ली। कलेक्टर (Collector)  गौरव बैनल ने जिला जेल का निरीक्षण (inspection)  किया और कैदियों को दिए जाने वाले भोजन, नाश्ते और भोजन की गुणवत्ता  (quality) की जानकारी ली। जेल पहुँचकर नाश्ते  (breakfast)  में चावल, दाल, सब्जी सहित दी जाने वाली सामग्री का अवलोकन (Observation)  किया। कलेक्टर ने जेल मुलाकात कक्ष  (prison visiting room) का भी दौरा किया और टेलीकॉम  (Telecom) के माध्यम से ही टेलीकॉम की गुणवत्ता  (quality) की जाँच की।

 

 

कलेक्टर (Collector)  ने जिला जेल में स्थित चिकित्सा कक्ष  (medical room) का भी दौरा किया और जेल अधीक्षक  (jail superintendent) एवं उपस्थित चिकित्सकों  (attending physicians) से कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण  (health checkup) सहित दवाओं की उपलब्धता  (Availability) के बारे में विस्तृत जानकारी  (detailed information)  ली। कलेक्टर ने जेल के वी.सी. कक्ष, पुस्तकालय  (Library) आदि का भी निरीक्षण  (inspection) किया और मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक  (present jail superintendent) को आवश्यक सुधार के निर्देश  (Instruction) दिए।

 

 

कलेक्टर (Collector)  ने जेल में बंद कैदियों  (locked prisoners) से भी मुलाकात  (appointment) की और उन्हें दिए जाने वाले भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता सहित उनके स्वास्थ्य  (Health) और समस्याओं  (problems) के बारे में जानकारी ली। उन्होंने माताओं के साथ रह रहे 3 से 4 वर्ष के बच्चों के पालन-पोषण  (parenting) के संबंध में जानकारी लेते हुए जेल अधीक्षक  (jail superintendent) को निर्देश दिए कि माताओं के साथ रह रहे छोटे बच्चों के पालन-पोषण में कोई कमी न रहे तथा बंदियों को निर्धारित समय  (scheduled time) पर गुणवत्तापूर्ण भोजन   (quality food) उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जेल अधीक्षक  (jail superintendent) को निर्देश दिए कि वे स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। निरीक्षण (inspection)  के दौरान एसडीएम (SDM)  सिंगरौली सुरेश जाधव, अधीक्षक  (superintendent)  एलके त्रिपाठी, तहसीलदार  (Tehsildar) सविता यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment