मैंच के शिवम का बल्ले चैंक करते नजर आए अफगान खिलाड़ी…वीडियो वायरल

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। बल्लेबाज शिवम दुबे ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। मैच के बाद अफगान खिलाड़ी दुबे का बैट चेक करते नजर आए।

दरअसल, जब शिवम ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर लेग बाय में एक रन लिया, तब टीम इंडिया मैच जीत गई थी। इसके बाद अफगान खिलाड़ी शिवम का बैट चेक करते नजर आए थे। तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी और एक अन्य खिलाड़ी मैच के बाद शिवम का बैट चेक करते नजर आए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शिवम ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 63 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने इससे पहले मोहाली टी20 में भी नाबाद 60 रन बनाए थे। दोनों टी20 को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

 

https://naitaaqat.in/?p=165090

 

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, दीवार लेखन अभियान शुरू ,फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया- naitaaqat.in

Leave a Comment