अमेरिका ने फिर यमन पर हमला किया –

Share this

अमेरिका ने फिर यमन पर हमला किया
टॉमहॉक मिसाइल से हूतियों की रडार साइट को निशाना बनाया; विरोध में यमन के लाखों लोग सडक़ों पर

वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका (America ) ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी यमन (Yemen) में हूतियों पर हमला किया है। इस दौरान उनकी रडार फैसेलिटी को निशाना बनाया गया। अमेरिकी वॉरशिप स्स् कार्नी ने यमन के समय के मुताबिक, सुबह करीब 3:45 बजे टॉमहॉक मिसाइल (tomahawk missile) से अटैक किया। हूतियों के मीडिया हाउस अल-मसीराह ने कहा है कि अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में कई एयरस्ट्राइक्स की हैं।

अमेरिका ने कहा है कि यह रडार साइट लाल सागर में जहाजों के लिए खतरा थी। यह हमला 12 जनवरी के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन का फॉलो-अप था। इसका मकसद समुद्र में हूतियों के हमला करने की क्षमता को कम करना है। इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था- हम जो भी कर रहे हैं, उसका मकसद तनाव बढ़ाना नहीं, बल्कि इसे कम करना है। दूसरी तरफ, अमेरिका के हमले का विरोध के लिए सना में लाखों लोगों ने प्रदर्शन किया।

Leave a Comment