जबलपुर – कटे फटे तालू की सफल सर्जरी कर बालक आनंद को दिया नया जीवन

Share this

कटे फटे तालू की सफल सर्जरी कर बालक आनंद को दिया नया जीवन

जबलपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर दीपक सक्सेना व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में बालक आनंद कोल १ वर्ष निवासी ग्राम गढ़चप्पा, तहसील सिहोरा जिला जबलपुर का स्माई ट्रेन योजना के माध्यम से कटे फटे तालू की सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया गया।

मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर्शिया खान के मार्गदर्शन में ग्राम गढ़चप्पा में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची आर.बी.एस.के. टीम डॉ. निशा पटेल, ए.एन.एम. रबेका चौधरी ने पाया कि बालक आनंद कोल जन्म से कटे फटे होंठ व तालू से ग्रसित था।

लगभग ५ माह की उम्र में आर.बी.एस.के टीम के माध्यम से बच्चे के कटे फटे होंठ की सर्जरी कराई गई थी एवं बालक के १ वर्ष होने के पश्चात् उसके कटे फटे तालू की सर्जरी दुबे सर्जिकल, घमापुर में डॉ. गुंजन दुबे व उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क की गई। सफल सर्जरी के बाद बच्चे के परिवार ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, डॉ. संजय मिश्रा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीष मिश्रा-सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक आर.बी.एस.के एवं आर.बी.एस.के टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार माना।

 

india में विश्वकप के दौरान हालात काफी प्रतिकूल थे : आर्थर

Leave a Comment