प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी फेल, ‎फिर भी 17 सालों से जारी है सत्संग

Share this

वृंदावन,(ईएमएस)। वृंदावन के प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। उनकी 17 साल से दोनों ‎किड‎नियां फेल (kid’s knees failed) हैं, ‎फिर भी लगातार सत्संग कर रहे हैं। इसे वह प्रभु कृपा ही बता रहे हैं। हालां‎कि कई लोग इस बात को नहीं मानते हैं तब वह अपना पेट ‎दिखाकर भी बताते हैं।

 

इन दिनों Premanand Maharaj Social Media  पर भी खूब छाए हुए हैं। महाराज जी वृंदावन में हर रोज सत्संग भी करते हैं। उनके सत्संग को सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं। जानकारी के अनुसार प्रेमानंद महाराज जी की गंभीर बीमारी के चलते सालों पहले दोनों किडनी खराब हो गई थीं। कई लोग महाराज के सत्संग में पहुंचकर उनसे उनकी खराब किडनी के बारे में सवाल भी करते हैं और हालचाल भी पूछते रहते हैं। प्रेमानंद महाराज के बारे में सालों से सुन रहे कि उनकी दोनों किडनी फेल हैं। लेकिन अगर किसी की दोनों किडनी खराब हो जाएं, तो वह जीवित नहीं रह सकता है। ले‎किन प्रेमानंद महाराज की किडनी फेल हुए लगभग 17 साल गुजर गए हैं। फिर भी महाराज स्‍वस्‍थ्‍य जीवन जी रहे हैं। आज भी महाराज सुबह 2 बजे वृंदावन की परिक्रमा लगाते हैं।

 

बता दें ‎कि प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग में कई बार उनके चाहने वालों ने उन्हें अपनी किडनी देने की इच्छा जताई, लेकिन महाराज जी हमेशा यह कहकर मना कर देते हैं कि किसी का जीवन लेकर में खुश नहीं रह सकता। राधा रानी ने जितना मुझे जीवन दिया है, उतना ही जिऊंगा, उससे ज्यादा नहीं हो सकता है। लोग कई बार यह सवाल करते हैं कि देखने में बाबा खूब चकाचक लगे हैं पागल बनाते हैं।

 

यह सुन महाराज जी ज़ोर से हसते हैं और बोलते हैं कि आपने कइयों को बोलते हुए सुना होगा, मुझे तो खुद लोगों ने बोला है कि बाबा सच में किडनी खराब हैं। सच में डायलिसिस होता है। इतनी बड़ी बात को मैं झूठ बोलूंगा क्या? महाराज जी बातों-बातों में भक्तों को अपने वस्त्र ऊपर करके दिखाते हुए बोलते हैं कि देखिए पेट का ऑपरेशन किया वह फेल हो गया। उसके बाद छाती में ऑपरेशन किया गया और एक नली डाली गई। उसी नली के माध्यम से अब डायलिसिस हो जाता है।

 

खेत में खुदाई के दौरान ‎निकला खजाना, ठेकेदार-मजदूर भागे लेकर

Leave a Comment