भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हैरी

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

Harry out of series against India .लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। England  एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (wales cricket board) के अनुसार हैरी ने निजी कारणों से India के खिलाफ पांच मैच की series से अपना नाम वापस ले लिया है और वह स्वदेश लौट गये है। ईसीबी ने कहा कि ऐसे में 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली सीरीज के पहले टेस्ट के लिए हैरी की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।

 

हैरी भी अभ्यास शिविर के लिए टीम के साथ अबुधाबी पहुंचे थे। साथ ही कहा कि उनकी जगह किसी अन्य क्रिकेटर को शामिल किये जाने की घोषणा शीघ्र की जाएगी। ब्रुक ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से शुरुआत की थी। उन्होंने अपना अंतिम मैच जुलाई 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

 

अब आप को लैपटॉप और फोन खरीदने का लफडा हुआ समाप्त ,जिओ कंपनी ने लाया नया ऑफर ले सकते हैं किराए पर

Leave a Comment