मायावती बोलीं- गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा; राजनीति से संन्यास लेने से इनकार ,बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Share this

बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव
मायावती बोलीं- गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा; राजनीति से संन्यास लेने से इनकार

लखनऊ (ईएमएस)। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने अपने 68वें जन्मदिन (15 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 2024 का चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी (BSP will contest 2024 elections alone)। किसी गठबंधन या पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यानी, बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कयासबाजी पर विराम लग गया है। उन्होंने कहा- गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है।

लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। क्योंकि मैं अपनी पार्टी के काम में व्यस्त हूं। मगर अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है, हम उसका स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है, तो उसका भी हम स्वागत करेंगे।

हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने मैंने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है।

कोहरे से ट्रेन और विमान सेवायें प्रभावित – nai taaqat news

 

NAI TAAQAT NEWS – परंपरा से उलट काम हो रहा, इस‎लिए हम नहीं जाएंगे प्राण-प्र‎तिष्ठा पर अयोध्या : शंकराचार्य

Leave a Comment