‘12वीं फेल’ के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे विक्रांत

By नई ताकत न्यूज

Published on:

मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म ‘12वीं फेल’ के चलते एक्टर विक्रांत मैसी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विक्रांत इसके लीड एक्टर थे और फिल्म की सफलता में उनकी एक्टिंग का बड़ा योगदान रहा।

पिछले साल रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस ने खूब प्यार दिया। विक्रांत ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय किया है। उनकी प्रतिभा उनके लिए लगातार आगे बढ़ने के रास्ते बना रही है।अब विक्रांत एकता कपूर की मूवी द साबरमती रिपोर्ट में लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अपोजिट राशि खन्ना हैं। फिल्म का डायरेक्शन रंजन चंदेल करेंगे, जो 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

bollywood – गुलाम’ में रानी की आवाज को किया था डब , डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने किया खुलासा

मेकर्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- “एक अनकही कहानी के साथ इतिहास को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए, साबरमती रिपोर्ट – 2002 की घटना की एक दिलचस्प यात्रा, जिसने पूरे देश पर एक अमिट छाप छोड़ी! 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में।” फिल्म में ‘जवान’ फेम एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का भी अहम रोल रहेगा।

शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना होने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी को उन्मादी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 लोगों की मौत हो गई थी।

काजोल की नाराजगी के बाद अजय ने अपनाई no kissing policy

Leave a Comment